२०२० में ब्लॉगिंग शुरू करना सही रहेगा? आज हर 7 में से 1 ब्लॉगर है।
Share
Login to our social questions & Answers Engine to ask questions answer people's questions & connect with other people.
Lost your password? Please enter your email address. You will receive a link and will create a new password via email.
gauravjagota
जी उचित तो है ,पर आपको शुरू करने से पहले अच्छी खासी रिसर्च कर लेनी चाइये। और ऐसी केटेगरी या विषय उठाने चाइये जिनपर ज़्यादा काम ना हुआ हो या कम्पटीशन कम हो। ब्लॉग्गिंग में असीमित धैर्य और प्लानिंग की ज़रूरत पड़ती है क्यूंकि शुरुआत के एक साल में सिर्फ 10 % websites ही 1 st पेज पर रैंक कर पातीं है। प्लानिंग इसीलिए की आर्गेनिक ट्रैफिक के अलावा आप कहाँ से इस वक़्त में ट्रैफिक ला सकते हैं।
इसीलिए जिन लोगों में धैर्य नहीं उन्हें ब्लॉग्गिंग से दूर ही रहना चाइये।
https://toppaanch.com/
में भी एक नयी blogger हूँ और मेरे ब्लॉग में traffic बिलकुल भी नहीं हे. मैंने भी अपने व्यक्तित्व अनुभव से ये सीखा हे की एक ब्लॉगर को निरंतर अपने लेख के द्वारा जानकारी देनी चाहिए। हर रोज़ अपने traffic की स्थिति नहीं देखनी चाहिए. इस फोरम के द्वारा आप सब अनुभवी ब्लोग्गेर्स से बहुत सीखने मिलेगा.
धन्यवाद
हारून शेख़
बिल्कुल उचित है। 2020 में ब्लॉगर्स पर किसी भी प्रकार के प्रकोप की भविष्यवाणी नहीं हुई है। यह 2025 में भी सही बात होगा और 2050 में भी। ब्लॉगिंग का अर्थ है, अपने अनुभव को दुनिया के बीच बांटना। अपने ज्ञान को दूसरों के लिए उपलब्ध कराना। ऐसे व्यक्ति का मार्गदर्शक बन जाता, जो आपको धन्यवाद भी नहीं बोलेगा लेकिन दुआएं जरूर देगा। आनंद की अनुभूति का दूसरा नाम है ब्लॉगिंग। एक ब्लॉगर और संत में कोई खास अंतर नहीं होता। ब्लॉगर्स तकनीकी युग के संत हैं।
धन्यवाद