136, प्रकाश कुंज,
स्वराज नगर, इंदौर
दिनांक : 24 अगस्त, 20xx
प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
शास्त्री कॉलोनी
इंदौर।
विषय-बैंक में नया खाता खुलवाना।
महोदय,
मैं विराट सरीन स्वराज नगर का निवासी हूँ। मैं आपके बैंक में एक नया खाता खुलवाना चाहता हूँ। इसके लिए मैं सभी औपचारिकताएं पूरी करने को तैयार हूँ। आपके बैंक द्वारा दी जाने वाली ग्राहक सुविधाएँ अत्यंत आकर्षक हैं। मेरे कई मित्रों के खाते आपके बैंक में हैं और वे सभी आपकी शाखा की सेवाओं से संतुष्ट हैं।
आशा है कि आप मेरी इस प्रार्थना को स्वीकार करते हुए शीघ्रतिशीघ्र मुझे अपने बैंक में खाता खोलने की अनुमति देंगे।
सधन्यवाद
भवदीय
विराट सरीन