गंदगी मुक्त मेरा गांव निबंध
Share
Login to our social questions & Answers Engine to ask questions answer people's questions & connect with other people.
Lost your password? Please enter your email address. You will receive a link and will create a new password via email.
निबंध गंदगी मुक्त मेरा गाँव
भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान का मेरे गाँव ने पूरी तरह पालन किया है। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि मेरा गाँव गंदगी मुक्त गाँव है। मेरे गाँव के सारे लोग सफाई के प्रति बेहद जागरूक हैं और मेरे गाँव के लोगों ने हमारे गाँव को स्वच्छ और गंदगी मुक्त बनाने में बेहद परिश्रम किया है।
मेरे गाँव के सरपंच बेहद समझदार और कर्मठ व्यक्ति हैं, उनकी प्रेरणा से ही हम अपने गाँव को गंदगी मुक्त कर पाए हैं। मेरे गांव के लोग कहीं पर भी रास्ते में कूड़ा-करकट नहीं फेंकते। मेरे गाँव में हर जगह थोड़ी-थोड़ी दूर पर कूड़ेदान लगे हुए हैं जो कि ग्राम पंचायत द्वारा लगवाए गए हैं। गाँव के सभी लोगों को जागरूक किया गया है, जिससे वह अपना सारा कूड़ा करकट कूड़ेदान में ही डालते हैं, सड़क पर नहीं फेंकते। मेरे गाँव की गली में सीसीटीवी कैमरे लगें हैं, यदि कोई कूड़ा फेंकते हुए पकड़ा जाता है तो उसे 500 रूपये का जुर्माना भरना पड़ता है।
जब भारत सरकार का शौचालय अभियान चला तो मेरे गाँव के लोगों ने इसका पूरा फायदा उठाया और आज मेरे गाँव के हर घर में शौचालय है। अब मेरे गाँव के किसी भी व्यक्ति को बाहर खेत-आदि में शौचालय के लिए नहीं जाना पड़ता। इससे मेरे गाँव का वातावरण स्वच्छ ही हुआ है।
मेरे गाँव में कोई भी सड़क कच्ची नहीं है। सारी सड़कें पक्की बनी है, जिससे बारिश आदि में ना ही कीचड़ जमा होता है और ना ही पानी जमा होता है। पानी के निकास के लिए बेहतरीन ढंग से नालियां बनी हुई है। भले ही हमारे गाँव में नगरपालिका जैसी कोई संस्था ना हो, लेकिन हमारे गाँव के सरपंच के प्रयासों से गाँव में यह सारे बेहतरीन कार्य हुए हैं।
मेरे गाँव कहीं पर भी खुला गड्ढा नहीं है, ना ही उसमें हम पानी जमा रखते हैं। जिससे मच्छर आदि नहीं पनपते। हर रविवार को हमारे गाँव की सामूहिक चौपाल पर सभा का आयोजन किया जाता है और गाँव के प्रगति कार्यों पर विचार विमर्श किया जाता है। इससे हम लोग निरंतर साफ सफाई के प्रति अलर्ट रहते हैं।
हमारे गाँव में 5 कर्मचारियों को नियमित रूप से झाड़ू लगाने के लिए नियुक्त किया गया है। जो पूरी मुस्तैदी से अपना कार्य करते हैं। इससे हमारे गाँव में जरा भी गंदगी जमा नहीं हो पाती। गाँव की सब्जी मंडी भी एक छोटे से मैदान में व्यवस्थित तरीके से लगाई जाती है और पूरी साफ सफाई का ध्यान रखा जाता है।
मेरे गाँव की आबोहबा भी एकदम स्वच्छ है, जिस कारण गाँव के सारे लोग स्वस्थ रहते हैं। छोटे-छोटे प्रयासों द्वारा हम अपने गाँव को स्वच्छ और गंदगी मुक्त रख पाये हैं। इसीलिये मुझे अभिमान है कि मेरा गाँव गंदगी मुक्त गाँव।
भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान का मेरे गाँव ने पूरी तरह पालन किया है। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि मेरा गाँव गंदगी मुक्त गाँव है। मेरे गाँव के सारे लोग सफाई के प्रति बेहद जागरूक हैं और मेरे गाँव के लोगों ने हमारे गाँव को स्वच्छ और गंदगी मुक्त बनाने में बेहद परिश्रम किया है।
मेरे गाँव के सरपंच बेहद समझदार और कर्मठ व्यक्ति हैं, उनकी प्रेरणा से ही हम अपने गाँव को गंदगी मुक्त कर पाए हैं। मेरे गांव के लोग कहीं पर भी रास्ते में कूड़ा-करकट नहीं फेंकते। मेरे गाँव में हर जगह थोड़ी-थोड़ी दूर पर कूड़ेदान लगे हुए हैं जो कि ग्राम पंचायत द्वारा लगवाए गए हैं। गाँव के सभी लोगों को जागरूक किया गया है, जिससे वह अपना सारा कूड़ा करकट कूड़ेदान में ही डालते हैं, सड़क पर नहीं फेंकते। मेरे गाँव की गली में सीसीटीवी कैमरे लगें हैं, यदि कोई कूड़ा फेंकते हुए पकड़ा जाता है तो उसे 500 रूपये का जुर्माना भरना पड़ता है।
जब भारत सरकार का शौचालय अभियान चला तो मेरे गाँव के लोगों ने इसका पूरा फायदा उठाया और आज मेरे गाँव के हर घर में शौचालय है। अब मेरे गाँव के किसी भी व्यक्ति को बाहर खेत-आदि में शौचालय के लिए नहीं जाना पड़ता। इससे मेरे गाँव का वातावरण स्वच्छ ही हुआ है।
मेरे गाँव में कोई भी सड़क कच्ची नहीं है। सारी सड़कें पक्की बनी है, जिससे बारिश आदि में ना ही कीचड़ जमा होता है और ना ही पानी जमा होता है। पानी के निकास के लिए बेहतरीन ढंग से नालियां बनी हुई है। भले ही हमारे गाँव में नगरपालिका जैसी कोई संस्था ना हो, लेकिन हमारे गाँव के सरपंच के प्रयासों से गाँव में यह सारे बेहतरीन कार्य हुए हैं।
मेरे गाँव कहीं पर भी खुला गड्ढा नहीं है, ना ही उसमें हम पानी जमा रखते हैं। जिससे मच्छर आदि नहीं पनपते। हर रविवार को हमारे गाँव की सामूहिक चौपाल पर सभा का आयोजन किया जाता है और गाँव के प्रगति कार्यों पर विचार विमर्श किया जाता है। इससे हम लोग निरंतर साफ सफाई के प्रति अलर्ट रहते हैं।
हमारे गाँव में 5 कर्मचारियों को नियमित रूप से झाड़ू लगाने के लिए नियुक्त किया गया है। जो पूरी मुस्तैदी से अपना कार्य करते हैं। इससे हमारे गाँव में जरा भी गंदगी जमा नहीं हो पाती। गाँव की सब्जी मंडी भी एक छोटे से मैदान में व्यवस्थित तरीके से लगाई जाती है और पूरी साफ सफाई का ध्यान रखा जाता है।
मेरे गाँव की आबोहबा भी एकदम स्वच्छ है, जिस कारण गाँव के सारे लोग स्वस्थ रहते हैं। छोटे-छोटे प्रयासों द्वारा हम अपने गाँव को स्वच्छ और गंदगी मुक्त रख पाये हैं। इसीलिये मुझे अभिमान है कि मेरा गाँव गंदगी मुक्त गाँव।
gauravjagota
हम सब गांव वाले मिलके स्वछता को लेकर हर सप्ताह जागरूकता अभियान चलाते हैं।जिससे ये आदतें हर गांव निवासी को पड़े।
धन्यवाद
और ऐसे आर्टिकल मिस न करें – ज्ञान सागर भारत
२. Knowledgeocean.in
मेरा गाँव उत्तर प्रदेश के बुलंद सहार जिले में है। मेरा गाँव बहुत साफ है। हमारे गाँव के सभी गली मोहल्ले गंदगी मुक्त हैं। हमारा गाँव हरे भरे पेड़ों से भरा हुआ है। पहले हमारा गाँव इतना साफ और हरा-भरा नहीं था। हमारे गाँव को गंदगी मुक्त बनाने के लिए यहाँ के लोगों ने बहुत मेहनत की। गांव को बेहतर बनाने में सरकार ने भी बहुत योगदान दिया।
पहले हमारे गाँव में शौचालय की सुविधा नहीं थी। लेकिन आज सरकार द्वारा चलाए जा रहे शौचालय अभियान के कारण हमारे गाँव में हर घर में शौचालय हैं। पहले हमारे गाँव में डस्टबिन नहीं थे, लेकिन अब हमें हर जगह डस्टबिन मिलेंगे। हमारे गाँव के लोग कभी भी इधर-उधर कचरा सड़क पर नहीं फेंकते। लोग कूड़ा कूड़ेदान में ही डालते हैं।
हमारे गाँव में पानी की निकासी के लिए पक्की सड़कें और बंद नालियाँ हैं। हमारे गाँव में, ऐसी व्यवस्था की गई है कि बारिश के बाद रास्ते में कोई कीचड़ न हो, और कोई जल-जमाव भी न हो, जिससे मच्छरों के पनपने का खतरा भी न हो। हमारे गाँव का वातावरण भी बहुत शुद्ध है जिसके कारण यहाँ के लोग कम बीमार पड़ते हैं। यही कारण है कि आज हमारा गाँव गंदगी मुक्त है।
gandki mukt mera gao
bharat sarkaar ke swach bharat abhiyan ka mere gaon me ghra prabhaw pada h .aaj ham garv se keh sakte h mera gao gandki mukt h hamare gao m behetreen sadke bnai gayi h har ghar m shuchalya h jiske karan hamein bahar shauch karne nahi jaana padta hamare gao m pakki sadke bnwai gayi h jisse sadko par kichad ya ganda paani jama nahi hoto mere gao m nagarlalika ka to koi karmchari nahi aata par gao wale chanda ikkatha karke kaam karate rehte h aur jyadatar gao ke log kisan h wo kheti karte h jisse gao ka vatawaran hamesha swach rehta h hamare gaonbm gaadi vaahan bhi kam chalte h jyadatar log buggi ta belgaadi ka istemaal karte h jisse pradushan nahi hoto hamare gao ka sarpanch jtada kaam nahi karata par gaon wale khud hi safai k dhyan rakhte h aur gandki jama nahi hone dete hamare gao m bimariya kam failti h ant m m yahi kehna chahunga ki yadi hum sab safai ke prati jagrukta dikhayenge to ek din pura desh swach ho jayega aur hamein corona jaisi bimari se bhi chutkara mil jayga
jai hind jai bharat