Khan Sir, Patna- क्यों खान सर इंटरनेट पे हो रहे हैं लोकप्रिय?
आजकल सोशल मीडिया पे Khan Sir के वीडियोस काफी शेयर हो रहे हैं. ट्रेंडिंग व्यक्तियों में से वे काफी चर्चित व्यक्ति रहे हैं. आखिर कौन हे ये Khan Sir? क्यों हो रहे हैं इनके वीडियोस इतने लोकप्रिय? सोशल मीडिया में इन्होने अपनी जगह कैसे बनायीं? आइए जानें Khan Sir के बारे में और उनकी बढ़ती लोकप्रियता के बारे में.
खान सर, पटना के सबसे बड़े कोचिंग संसथान “खान GS रिसर्च सेण्टर” के संस्थापक हैं. ये संसथान गवर्नमेंट जॉब्स के एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी कराता हे. पटना में ये इंस्टिट्यूट UPSC, UPPCS, BPSC, BSSC, UPSSSC, SSC, Bank, Rly, Airforce कोचिंग के लिए सबसे अच्छा माना जाता हे. खान सर खुद सामान्य ज्ञान (general studies) की तैयारी कराते हैं. खान सर, पटना में और पूरे बिहार में काफी प्रसिद्ध हे. अपने विद्यार्थितयों के बीच वे काफी लोकप्रिय.
Khan Sir Patna में काफी समय से कोचिंग इंस्टिट्यूट चला रहे हैं. 2019 अप्रैल में उन्होंने यूट्यूब में अपना एक चैनल खोला – जिसका नाम “Khan GS Research Center“ रखा. अब यही चैनल पूरे भारत में खान सर की लोकप्रियता का कारण बन गयी हे. मात्र एक महीने में ही इनके यूट्यूब चैनल ने १० लाख सुब्स्क्रिबेर्स जोड़ लिए! १० लाख, १ महीने में!!! एजुकेशन चैनल के इतनी तेज़ी से बढ़ने वाला चैनल शायद ही कोई होगा. आप खुद ही अनुमान लगा सकते हैं खान सर की खासियत पर. आज की तारीख में अब इनके २२ लाख सब्सक्राइबर्स हैं.
यही हे खान सर की खासियत. मुश्किल से मुश्किल चीज़ को भी ये पूरी सरलता से समझते हैं. आप चाहे कोई भी बैकग्राउंड के हों, आप इनके पढाई को बहुत जल्दी समझ सकते हैं. इनमे पढ़ाने का एक जूनून हे जो इनके वीडियोस में देखने को मिलता हे. यही जूनून किसी भी वर्ग के लोगों को आकर्षित करती है. इनके वीडियोस में एक सरलता हे. ये भाषा को महत्व न देके ज्ञान को महत्व देते हैं. उनका मानना यह हे की कोई भाषा आपको सफल या असफल नहीं बनाता, आपका ज्ञान बनाता हे. यही बात लोगो को सबसे अच्छी लगती हे. सरलता से हिंदी भाषा में पुरे विस्तार से किसी भी विषय को बताना इनकी शक्ति हे.
चाहे आप किसी भी श्रेणी के व्यक्ति हों – युवा, बचें या बड़े, आपको इनके वीडियोस ज़रूर पसंद आएंगे. ये एक लत की तरह हे, एक बार देख लिया तो छूटेगा नहीं!
Khan Sir के अन्य और कुछ विशेषताएं और उनकी नयी ऑनलाइन लर्निंग मोबाइल ऐप मैंने अपने ब्लॉग toppaanch में कवर किया हे. इनसे जुडी मज़ेदार बातें और इनके कुछ लोकप्रिय वीडियोस को देखने के लिए मेरे लेख को ज़रूर पढ़ें।
इनकी छोटी से छोटी बात भी आपके दिल को छू जाएगी, यह मेरी गरंटी हैं.
धन्यवाद्
Sweta Kishore
toppaanch
https://toppaanch.com/khan-sir-patna/
Leave a comment