इंधन बचत पर निबंध essay on Fuel Conservation in Hindi
Share
Login to our social questions & Answers Engine to ask questions answer people's questions & connect with other people.
Lost your password? Please enter your email address. You will receive a link and will create a new password via email.
Manish kumar
इंधन बचत पर निबंध essay on Fuel Conservation in Hindi
ईंधन एक ऐसा पदार्थ है जो किसी भी रासायनिक प्रिक्रिया से हमें ऊर्जा प्रदान करता है ईंधन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी के लिए बहुत ही उपयोगी है इनका प्रयोग खाना बनाने वाहनों में और रेलगाड़ी चलाने में किया जाता है कोयला पैट्रोल और डीजल मुख्य रूप से ईंधन के रूप में प्रयोग किए जाते हैं आज के समय में चिंतन का विषय यह है कि ईंधन की खपत अधिक है जबकि ईंधन हमारे पास केवल सीमित मात्रा में मौजूद है और यदि हम ऐसे ही निरंतर इनका अंधाधुंध प्रयोग करते रहे तो आने वाले समय में ईंधन खत्म हो जाएगा तब उस समय न हीं हमारे पास खाना बनाने के लिए कोयला या एलपीजी गैस होगी और न ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए वाहनों में पैट्रोल या डीजल होगा ईंधन की सीमित मात्रा को ध्यान रखते हुए हमें जरूरत है
ईंधन सरंक्षण की कोयला बिजली उत्पादन के लिए भी प्रयोग किया जाता है इसलिए बिजली का सीमीत प्रयोग भी कोयला सरंक्षण में मदद करता है हमें नीजी वाहनों से स्थान पर सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करना चाहिए जिससे की पैट्रोल और डीजल की खपत कम होगी और वो भविष्य में प्रयोग करने के लिए भी मौजूद होंगे वाहनों में सीएनजी का प्रयोग करके भी ईंधन को सरंक्षित किया जा सकता है हमें प्रदुषण का स्तर भी कम करना चाहिए जिससे शेष ईंधन के स्त्रोतों को कोई भी हानि न हो हमें ईंधनों को इस तरह से प्रयोग करना चाहिए कि आने वाली पीढ़ी भी उनसे वंचित न रहे और न ही उन्हें ईंधन की कमी के कारण महँगे दामों पर इंधन खरीदना पड़े ईंधन हमारे जीवन के लिए बहुत ही मूल्यवान है और इसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है
सरकार को भी ईंधन सरंक्षण के लिए सख्त नियम बनाने चाहिए और लोगों को भी उसके प्रति जागरूक करना चाहिए
Answer